LOADING...
कर्नाटक: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया बाज, कांच टूटा
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया बाज (तस्वीर: ट्विटर/@DKshivkumar)

कर्नाटक: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया बाज, कांच टूटा

लेखन गजेंद्र
May 02, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार में लगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से मंगलवार को अचानक बाज टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर का कांच टूट गया। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हेलीकॉप्टर को तुरंत HAL के हैलीपैड पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। हादसे में शिवकुमार बाल-बाल बचे, जबकि उनके एक सहयोगी को हल्की चोट आई है। यह घटना तब हुई, जब शिवकुमार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बेंगलुरु से मुलाबागिलु जा रहे थे।

हादसा

कैमरामैन को आई है हल्की चोटें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर से बाज टकराने पर शिवकुमार के साथ सवार कैमरामैन को हल्की चोटें आई हैं। बाज के टकराने से हेलीकॉप्टर का कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। बता दें कि कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों के लिए बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि PFI की तरह बजरंग दल पर भी प्रदेश में प्रतिबंध लगाया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

तस्वीर में देखिए हेलीकॉप्टर को कितना पहुंचा नुकसान