
कमल हासन पहुंचे राज्यसभा, तमिल भाषा में ली सांसद के रूप में शपथ
क्या है खबर?
तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता और राजनेता कमल हासन अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सदन में सदस्य के रूप में शपथ ली। मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख हासन ने तमिल भाषा में शपथ ली है। वे सफेद रंग की कमीज और काले रंग की पैंट पहनकर संसद भवन पहुंचे थे। शपथ लेने के बाद हासन ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि वह बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
शपथ
हासन DMK के समर्थन से पहुंचे हैं राज्यसभा
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और हासन की MNM के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के समय हुए समझौते के तहत हासन को DMK कोटे से राज्यसभा में 1 सीट दी गई है। DMK ने 3 सीटों में एक के लिए हासन का नाम 28 मई को घोषित किया था। तमिलनाडु से राज्यसभा की 6 सीटें खाली थीं, जिसके लिए 19 जून को चुनाव हुए थे। बता दें कि MNM ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
कमल हासन ने शपथ ली
#WATCH मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने तमिल भाषा में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
(सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/yi0OsPWhv5