ज्योतिरादित्य सिंधिया का मोदी सरकार में मंत्री बनना लगभग तय, मिल सकते हैं ये मंत्रालय
कांग्रेस से भाजपा में आए मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है और उन्हें रेल या मानव संसाधन जैसा कोई अहम मंत्रालय दिया जा सकता है। सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया भी केंद्र में रेल और मानव संसाधन मंत्री रह चुके हैं। वह 1986-89 में रेली मंत्री और 1995-96 में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे थे।
सिंधिया के करीबी नेता ने दी जानकारी
नवभारत टाइम्स के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एक वरिष्ठ नेता ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि केंद्रीय कैबिनेट का इसी महीने विस्तार होने वाला है और इसमें सिंधिया को शामिल किया जाना लगभग तय है। उन्होंने कहा किया कि सिंधिया को रेल मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है। उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें मानव संसाधन या शहरी विकास मंत्रालय देने पर भी विचार किया जा रहा है।
सिंधिया ने पिछले साल मार्च में की थी कांग्रेस से बगावत
बता दें कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शामिल रहे सिंधिया ने पिछले साल 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद उनके खेमे के छह मंत्रियों समेत 22 कांग्रेस विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और इससे राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। सिंधिया इन "बागियों" के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और अभी भाजपा की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने की थी गृह मंत्री के साथ बैठक
गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं और पिछले कुछ दिनों से कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की अटकलें चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में अन्य कुछ मंत्री भी मौजद रहे और इसमें विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की गई।
मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं प्रधानमंत्री
इससे एक दिन पहले गुरूवार को प्रधानमंत्री ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर सात मंत्रालयों के साथ 5 घंटे से अधिक समय की बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-मई के महीनों में मंत्रालयों द्वारा किए गए कामकाज की समीक्षा की। बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय, स्टील मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अपने कामकाज का हिसाब दिया।
फडणवीस और सोनोवाल को भी मिल सकती है कैबिनेट में जगह
इस समीक्षा के बाद इसी महीने केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंधिया के अलावा अन्य कुछ युवा चेहरों को भी कैबिनेट में जगह मिलती है और देंवेंद्र फडणवीस और सर्वानंद सोनोवाल का नाम लगभग तय है।