झारखंड: विधानसभा के मतदान बूथ पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला झोला, सुरक्षाकर्मियों ने नहीं रोका
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें चुनाव आयोग की लापरवाही दिख रही है। वीडियो में एक महिला चुनाव बूथ के अंदर मतदाता सूची में नाम देख रहे 2 लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला झोला देखने के बाद हंगामा खड़ा कर देती हैं। बूथ पर सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद भी उन्हें झोला अंदर लाने से मना नहीं किया गया।
रांची के कांकी विधानसभा क्षेत्र का है मामला
यह वीडियो रांची जिले के कांकी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 396 का बताया जा रहा है। वीडियो को चुनाव आयोग को भी टैग किया गया है। झोले में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार चीतू चरण राम की भी तस्वीर लगी दिख रही है। बूथ के बाहर मतदाता कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाली महिला ने सुरक्षाकर्मियों को भी ऐसी लापरवाही के लिए निशाने पर लिया।