LOADING...
JDU ने बदली रणनीति, नीतीश को विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नहीं करेगी पेश
JDU अब नीतीश को विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करेगी

JDU ने बदली रणनीति, नीतीश को विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नहीं करेगी पेश

लेखन आबिद खान
Dec 22, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

जनता दल युनाइटेड (JDU) ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बड़ा फैसला लिया है। पार्टी अब विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम को आगे नहीं बढ़ाएगी। पार्टी अब सामूहिक नेतृत्व की रणनीति पर चलने की योजना बना रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है। बता दें कि INDIA की हालिया बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पेश किया था।

बयान

JD(U) नेता बोले- सामूहिक नेतृत्व ही आगे का रास्ता

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए JDU के एक नेता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के समर्थन से ममता बनर्जी ने खड़गे को संभावित प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में पेश करने की कोशिश कर हमें चौंका दिया है। हमारा मानना ​​है कि सामूहिक नेतृत्व ही आगे बढ़ने का रास्ता है।" JDU ने 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें सीट बंटवारे, लोकसभा चुनाव की तैयारी और जाति सर्वेक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

नाराज

प्रधानमंत्री उम्मीदवार के प्रस्ताव से नाराज हैं नीतीश?

INDIA की बैठक में खड़गे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के प्रस्ताव का केजरीवाल ने भी समर्थन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश इससे नाराज चल रहे हैं और बैठक से उठकर भी चले गए थे। हालांकि, इस प्रस्ताव पर खड़गे ने कहा कि पहली प्राथमिकता चुनाव जीतना है, उसके बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला लिया जाएगा। नीतीश की कथित नाराजगी के बीच राहुल गांधी ने उनसे फोन पर चर्चा की है।

नीतीश

नीतीश की नाराजगी के और क्या कारण?

नीतीश की नाराजगी की और भी कई वजहें हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह बैठकों में उनकी उपेक्षा है। नीतीश INDIA के सूत्रधार रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर बैठकों में उन्हें दरकिनार किया जाता रहा है। गठबंधन के नाम को लेकर उनके प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया था। गठबंधन में उनको अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। हालिया बैठक के बाद नीतीश प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए बिना लौट गए थे।

rjd

RJD और JDU में भी सबकुछ ठीक नहीं? 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और JDU में भी अनबन की खबरे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह सीटों का बंटवारा है। RJD टिकट बंटवारे में विधायकों की संख्या को आधार बनाना चाहती है, जबकि J(U मौजूदा सांसदों को। नीतीश ने बीते कई दिनों से तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा नहीं किया है। बिहार डेयरी और पशु एक्सपो में तेजस्वी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। हालांकि, आज तेजस्वी भी उनसे मिलने पहुंचे और बैठक की।