Page Loader
जम्मू-कश्मीर के सांसद ने ओम बिरला को पिछला कार्यकाल याद दिलाया, बोले- आपकी पार्टी सिर्फ "संविधान"
जम्मू-कश्मीर के सांसद ने ओम बिरला के पिछले कार्यकाल को याद किया

जम्मू-कश्मीर के सांसद ने ओम बिरला को पिछला कार्यकाल याद दिलाया, बोले- आपकी पार्टी सिर्फ "संविधान"

लेखन गजेंद्र
Jun 26, 2024
06:43 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रहुल्लाह मेहदी ने बुधवार को लेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी, लेकिन उनको अपन भाषण से पिछला कार्यकाल याद दिलाया। सांसद आगा ने संसद में कहा, "आपसे यह गुजारिश है कि आप न तो भाजपा हैं, न कांग्रेस हैं और ही समाजवादी पार्टी हैं। आज के बाद आपकी एक ही पार्टी है आईने हिंद, भारत का संविधान। उम्मीद है कि आप उसके संरक्षक होंगे।"

आईना

आगा ने याद दिलाया पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का भाषण

आगा ने कहा, "इस सदन में आपको इस बात से याद किया जाएगा कि क्या आपने सत्ता पक्ष को मजबूर किया विपक्ष की सुनने के लिए या आपने विपक्ष को खामोश किया। आपको याद किया जाएगा कि संसद में किसी मुसलमान सांसद को आतंकवादी कहा गया, क्योंकि वह मुसलमान है। आपने उस नाजायज आवाज को कैसे खामोश किया। या उन आवाज को उठने दिया।" आगा ने 370 का मुद्दा भी उठाया, जिस पर बिरला ने कहा कि उनको ज्ञान नहीं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, सांसद आगा का संसद में भाषण