जम्मू-कश्मीर: सुंजवान कैंट के पास मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह एक जोरदार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर के पास स्थित सुंजवान गांव में हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया और चार अन्य लोगों को चोटें आई हैं। यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
बड़े हमले की योजना बना रहे थे आतंकी- पुलिस प्रमुख
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने NDTV को बताया, "सुंजवान मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। ये एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे और इनका मकसद सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का था।" वहीं जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की गई थी। आतंकियों ने इस पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
CISF की बस पर किया था हमला
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का कहना है आतंकियों ने सुबह करीब 4:25 मिनट पर उसके जवानों को ले जा रही बस पर हमला किया था, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। CISF के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने 15 जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया था, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए थे।
आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, गोला-बारुद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वो फिदायीन हमलावर थे। दिन निकलने से पहले शुरू हुई यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू पहुंचेंगे। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद वो पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वो पाली गांव में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जहां हजारों की संख्या में पंचायत सदस्य पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सुंजवान कैंट पर फरवरी, 2018 में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकी हमले हुए हैं। पिछले साल आतंकियों ने बाहरी लोगों को निशाना बनाते हुए हमले किए थे। दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों की संख्या बढ़ाई है और बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है।