Page Loader
EVM पर सवाल रखने के लिए INDIA के नेताओं ने चुनाव आयोग से फिर मांगा समय
INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग से फिर मांगा समय

EVM पर सवाल रखने के लिए INDIA के नेताओं ने चुनाव आयोग से फिर मांगा समय

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2024
12:38 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT पर अपनी आशंकाओं को दूर करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA ने एक बार फिर चुनाव आयोग से मिलने की इच्छा जताई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर गठबंधन के 3-4 सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए समय देने का अनुरोध किया है। कांग्रेस नेता ने यह पत्र 30 दिसंबर को लिखा था। उन्होंने अनुरोध को उचित और वैध बताया है।

अनुरोध

पत्र में क्या लिखा है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पत्र में लिखा कि INDIA की ओर से पिछले साल अगस्त में EVM से जुड़ी चिंताओं पर एक ज्ञापन सौंपा गया था और मिलने का समय मांगा था, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई बैठक नहीं की और वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पढ़ने को कहा। 2 अक्टूबर को भी एक पत्र भेजा गया था, जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद 20 दिसंबर को फिर से मिलने की अनुमति मांगी गई थी।

चिंता

क्या है EVM-VVPAT को लेकर विपक्ष की चिंता?

विपक्ष पिछले कई सालों से EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले EVM ठीक नहीं की गई तो भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। इसके अलावा INDIA ने अपनी बैठक में भी EVM के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था और इस संबंध में चुनाव आयोग से बात करने पर सहमति जताई थी।