
दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, सही समय आने पर लेंगे फैसला
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) जल्द ही दावा पेश कर सकती है।
इस बीच दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सहयोगी पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद खड़गे ने गठबंधन का साझा बयान पढ़ा। उन्होंने INDIA गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म कर दिया है।
बैठक
क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने आगे कहा, "INDIA गठबंधन पर विश्वास करने के लिए जनता का आभार। जनादेश ने भाजपा, उसकी नफरत, भ्रष्टाचार को जवाब दिया है। जनादेश संविधान की रक्षा, महंगाई, बेरोजगारी और पूंजीवाद के खिलाफ है। INDIA गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हम भाजपा सरकार न चाहने की जनता की इच्छा को पूरा करने के लिए उचित समय पर निर्णय लेंगे। हमने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे।"
सहयोगी
बैठक में क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने बैठक के दौरान कहा, "जनमत नरेंद्र मोदी और उनके तरीके की राजनीति के खिलाफ है। यह उनके लिए बड़ा राजनैतिक नुकसान है। यह मोदी की नैतिक हार है। वह हर हाल में जनमत के फैसले को बदलने की कोशिश करेंगे। चुनाव मोदी के चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने मोदी को बहुमत न देकर साफ संदेश दिया है।INDIA गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो हमारे संविधान की प्रस्तावना में विश्वास करते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
खड़गे ने प्रेस में बयान दिया
LIVE: INDIA Press Conference | New Delhi https://t.co/Rs5Yt9elg7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2024
सहयोगी
बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आधिकारिक आवास में हुई बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, सुप्रिया सुले, एमके स्टालिन, टीआर बालू, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, प्रियंका गांधी, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, अरविंद सावंत, संजय राउत, डी राजा, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपांकर भट्टाचार्य, उमर अब्दुल्ला, सैय्यद सादिक अली, शिहाब थंगल, एनके प्रेमचंद्रन आदि शामिल रहे।
बैठक करीब डेढ़ घंटे चली।
निर्णय
NDA जल्द सरकार बनाना का दावा पेश करेगी
INDIA गठबंधन से पहले NDA की प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हो चुकी है। इसमें सभी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने पर मुहर लगाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसला लिया गया है कि गठबंधन जल्द ही राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इस पर 7 जून को निर्णय लिया जा सकता है।
इससे पहले मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था।
चुनाव
NDA को मिला है बहुमत
लोकसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में NDA को 292 सीटें मिली हैं, जबकि INDIA गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं। भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं।
समाजवादी पार्टी (SP) को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) को 22, TDP को 16, JDU को 12, शिवसेना (उद्धव) को 9, NCP (शरद) को 8 और शिवसेना (शिंदे) को 7 सीटें मिली हैं।