INDIA की महारैली में राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना, अरविंद केजरीवाल का देशवासियों के नाम संदेश
क्या है खबर?
दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन INDIA ने लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया है। विपक्ष के कई बड़े नेताओं समेत अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं।
इस दौरान तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने भाजपा पर 'मैच फिक्सिंग' के आरोप लगाए। सुनीता ने जेल से जारी केजरीवाल का संदेश पढ़ा।
राहुल
राहुल बोले- भाजपा मैच फिक्सिंग कर रही
राहुल ने कहा, "पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है। 1 प्रतिशत लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है। भाजपा संविधान को क्यों मिटाना चाहते ही? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं। अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो भाजपा मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी। जिस दिन इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो गई, उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा।"
प्रधानमंत्री
राहुल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
राहुल ने कहा, "मैच फिक्सिंग का अंपायर नरेंद्र मोदी जी ने चुना है। हमारे 2 खिलाड़ियों को अंदर कर दिया। अगर डालना था तो चुनाव के बाद डालते। 400 सीट का नारा बिना EVN और मैच फिक्सिंग के 180 भी नहीं हो पाएगा। कांग्रेस के सभी अकाउंट बंद कर दिए। आप चाहते हो कि विपक्ष चुनाव ही ना लड़ सके। नेताओं को पैसा देकर धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है।"
गारंटियां
केजरीवाल ने दीं 6 गारंटियां
केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता ने कहा, "मैं (अरविंद केजरीवाल) INDIA की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं। पहली- पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतजाम करेंगे। दूसरी- देशभर के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे। तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। चौथी- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। पांचवीं- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP देंगे। छठी- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।"
अखिलेश
अखिलेश बोले- हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए
अखिलेश यादव ने कहा, "रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है, जहां हम सब एक साथ खड़े हैं। इस मैदान से ऐलान होने जा रहा है कि हुक्मराम जो दिल्ली में बैठे हैं, वो ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं। हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए।" अखिलेश ने 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे 400 पार का नारा लगा रहे हैं, लेकिन 400 हारने वाले हैं।
नेता
रैली में कौन-कौन शामिल हुआ?
रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, फारुख अब्दुल्लाह, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, प्रियंका गांधी, भगवंत मान, संजय राउत, आदित्य ठाकरे, चंपई सोरेन, महबूबा मुफ्ती, तेजस्वी यादव, सीताराम येचूरी, डेरेक ओब्रायन समेत कई विपक्षी गठबंधन के नेता मौजूद रहे।
करीब 28 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रैली में हिस्सा लिया। चुनावों से पहले इस जमावड़े को विपक्षी नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन और एकता के तौर पर देखा जा रहा है।