राहुल के भाषण के अंश हटाने पर अमित शाह बोले- पहले भी हटाई गई हैं टिप्पणियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI से विशेष बातचीत में राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश को संसद के रिकॉर्ड से हटाने पर कहा कि यह पहली बार नहीं है। उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब संसद में की गई किसी की टिप्पणी को हटाया गया हो। संसद का इतिहास इसको स्पष्ट रूप से दर्शाता है। संसद संसदीय भाषा का उपयोग कर नियमों के तहत चर्चा करने का स्थान है।"
क्या है मामला?
संसद में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के संबंध और अडाणी वित्तीय संकट पर सवाल किए थे। इस भाषण के कुछ हिस्सों को निकालने का कांग्रेस ने विरोध किया था। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के भी कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया था। शाह ने इंटरव्यू में दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान नारेबाजी पर भी विपक्षी सांसदों को आड़े हाथों लिया।