Page Loader
राज्यसभा: 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' के नारों के बीच प्रधानमंत्री का भाषण, कांग्रेस पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री बोले- कुछ लोगों का व्यवहार आपत्तिजनक

राज्यसभा: 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' के नारों के बीच प्रधानमंत्री का भाषण, कांग्रेस पर जमकर बरसे

लेखन नवीन
Feb 09, 2023
05:49 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में जवाब दिया। उनके भाषण के दौरान विपक्ष ने 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "उसके पास कीचड़ था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने उछाल दिया।" उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का व्यवहार और उनके भाषण आपत्तिजनक हैं, लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा।

तंज

प्रधानमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कसा तंज

विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री ने अपना भाषण में कहा कि यह सदन राज्यों का सदन है और बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी है। उन्होंने कहा, "इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं, यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।"

बयान

प्रधानमंत्री बोले- साजिशों का जनता दे रही जबाव

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को देश बार-बार नकार रहा है, लेकिन कांग्रेसी अपनी साजिशों में लगे हुए हैं और जनता उन्हें जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, "कल खड़गे शिकायत कर रहे थे कि मोदी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं आता हूं, वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां एक करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही आठ लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं।"

भाषण

"विकास योजनाओं में तुष्टीकरण की राजनीति को किया खत्म"

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई सरकार में आता है तो वह देश से कुछ वादा करता है, लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से कुछ नहीं होता और देश का विकास बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा, "हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। 18,000 से ज्यादा गांवों तक हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई। हमने बिना भेदभाव के सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई और विकास योजनाओं में तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर दिया।"

रोजगार

प्रधानमंत्री बोले- नौकरी और रोजगार में अंतर होता है 

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटलीकरण कार्यक्रम के तहत देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था का एक नया क्षेत्र फल-फूल रहा है और भारत में 90,000 पंजीकृत स्टार्टअप हैं, जिन्होंने रोजगार के नए रास्ते खोले हैं। उन्होंने कहा कि आत्म भारत रोजगार योजना से 60,000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिला है, लेकिन विपक्ष नौकरी और रोजगार के बीच के अंतर को नहीं समझता है और उसे बस आरोप लगाने आते हैं।

पलटवार

सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने 90 बार जबरन राज्य सरकारें गिराईं- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र की सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस पर राज्य सरकारों को गिराने के लिए राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद 356) का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी, जिन्होंने अनुच्छेद 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई राज्य सरकारों को जबरन गिरा दिया गया। एक प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम इंदिरा गांधी है।"

निशाना

नेहरू-गांधी के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यसभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "लगभग 600 सरकारी योजनाएं नेहरू-गांधी के नाम पर हैं। अगर हमने कभी नेहरू का नाम नहीं लिया तो हम इसे सही करेंगे क्योंकि वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनकी पीढ़ी के लोगों को नेहरू सरनेम को लगाने में शर्मिंदगी क्यों है।"