गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम: पोरबंदर सीट पर बाबूभाई बोखिरिया को मिली हार
गुजरात विधानसभा चुनाव की सबसे प्रमुख सीटों में से एक पोरबंदर विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक बाबूभाई बोखिरिया को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन मोढवाडिया ने उन्हें 8,181 वोटों से मात दी है। बता दें कि बोखिरिया ने इससे पहले 2012 और 2017 में भी मोढवाडिया को मात दी थी, लेकिन इस बार वह जीत हैटि्रक लगाने से चूक गए हैं। यहां 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था।
कैसा रहा है पोरबंदर विधानसभा सीट का इतिहास
पोरबंदर सीट पर बाबूभाई बोखिरिया और मोढवाडिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। बोखिरिया 1995 और 1998 में यहां से विधायक चुने गए थे। उसके बाद 2002 और 2007 में मोढवाडिया ने बोखिरिया को हराकर यहां से जीत दर्ज की। अगले चुनाव 2012 और 2017 में बोखिरिया ने मोढवाडिया को हार का स्वाद चखा दिया। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीवन जंगी को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी।