
गुजरात: नाडियाद में दिव्यांग ने पैर से किया मतदान, हादसे में गंवा चुका है दोनों हाथ
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान देश भर की 93 सीटों पर जोर-शोर से जारी है। इस बीच अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं।
गुजरात के खेड़ा जिले से ऐसी ही एक अनोखी खबर सामने आई है, जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति ने दोनों हाथ न होने की वजह से पैर से मतदान किया और लोकतंत्र की स्याही लगवाई।
दिव्यांग का नाम अंकित सोनी है। वह नाडियाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे थे।
मतदान
बिजली के झटके में खोए थे दोनों हाथ
अंकित सोनी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "मैंने 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे। अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से मैंने स्नातक और प्रोफेशनल कोर्स किया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से बाहर आएं और मतदान करें।"
बता दें कि गुजरात की 25 सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक 24.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
ट्विटर पोस्ट
दिव्यांग ने पैर से मतदान किया
#WATCH खेड़ा, गुजरात: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में नडियाद में विकलांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया। pic.twitter.com/YibcwXP4dS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024