राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन लिमिटेड के कार्यालय को सील करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को भाजपा के जांच से भागने के आरोप पर कहा कि सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन एक बात समझ लें कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं।
ED ने बुधवार को सील किया था कार्यालय
ED ने बुधवार को दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया था। इसके पीछे कारण यह बताया गया था कि तलाशी के दौरान कार्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था, इसलिए एजेंसी आवश्यक तलाशी पूरी नहीं कर पाई थी। ऐसे में एजेंसी ने कार्यालय को सील कर उसके बाद बिना पूर्व अनुमति के परिसर को न खोलने का नोटिस भी चिपकाया है। इसके बाद से कांग्रेस इस कार्रवाई पर भड़की हुई है।
राहुल गांधी ने बोला सरकार पर हमला
ED की कार्रवाई को लेकर राहुल गांधी ने कहा, "सरकार हमें डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन सुन लीजिए हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। समझ गए बात। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ता है।"
यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो
याचना नहीं अब रण होगा- कांग्रेस
ED की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'याचना नहीं अब रण होगा।' इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता याचना नहीं, रण की बात कर रहे हैं। पहले कहते थे सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं। आखिर क्या चाहते हैं। पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन। अंग्रेजी में रन का मतलब भागना होता है और हम इस मामले में कांग्रेस को भागने नहीं देंगे।'
पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर तैनात किए जवान
ED की कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका के चलते पुलिस ने 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की है। कांग्रेस ने दावा किया कि पुलिस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास और राहुल गांधी के आवास के बाहर भी बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार उनका विरोध दबाना चाहती है।