Page Loader
जम्मू-कश्मीर: गुलाम नबी आजाद बोले- अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वाले नासमझ
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों को गुलाम नबी आजाद ने नासमझ कहा

जम्मू-कश्मीर: गुलाम नबी आजाद बोले- अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वाले नासमझ

लेखन गजेंद्र
Aug 07, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वालों को नासमझ कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को केंद्र शासित प्रदेश के इतिहास और भूगोल का कोई ज्ञान नहीं। डोडा के असेसी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख आजाद ने मीडिया से कहा कि अनुच्छेद 370 किसी धर्म, विशेष क्षेत्र, प्रांत के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए फायदेमंद था।

बयान

सुप्रीम कोर्ट में चल रही है मामले की सुनवाई

आजाद ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और वह इस कदम (अनुच्छेद 370 को निरस्त करना) के सभी पहलुओं पर गौर करेंगे। आजाद की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ याचिका पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में 5 जजों की संविधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। मामले पर सुनवाई सोमवार और शुक्रवार छोड़कर हो रही है।