Page Loader
भारत की आत्मा पर हमला करने वालों का उदाहरण बनाना होगा, ताकि दोबारा ऐसा न हो- राहुल
राहुल गांधी ने फ्रांस के पेरिस में छात्रों से चर्चा की

भारत की आत्मा पर हमला करने वालों का उदाहरण बनाना होगा, ताकि दोबारा ऐसा न हो- राहुल

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
07:40 pm

क्या है खबर?

यूरोप दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में साइंसेस पो यूनिवर्सिटी के छात्रों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत के माहौल पर प्रश्न का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने ऐसा किया (भारत की आत्मा पर हमला), उनमें से कुछ का उदाहरण बनाना होगा। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ताकि आगे कोई दोबारा भारत की आत्मा पर हमला करने की सोचे तो उसे पता हो कि उसे क्या कीमत चुकानी पड़ेगी।"

चर्चा

'इंडिया' और 'भारत' को लेकर क्या बोले राहुल?

कार्यक्रम में 'इंडिया' और 'भारत' को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा, "ठीक है... संविधान वास्तव में दोनों नामों का उपयोग करता है। संविधान में पंक्ति है 'इंडिया, यानी भारत, राज्यों का एक संघ होगा'। इसलिए मुझे वास्तव में ऐसी कोई समस्या नहीं दिखती... दोनों बिल्कुल स्वीकार्य हैं।" इसके बाद वह थोड़ा रुककर बोले, "लेकिन मुझे लगता है, शायद हमने सरकार को थोड़ा परेशान कर दिया है क्योंकि हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है।"

ट्विटर पोस्ट

पेरिस की यूनिवर्सिटी में छात्रों से चर्चा करते राहुल गांधी