तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो, जुलाई में राजनीति से संन्यास का किया था ऐलान
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में राजनती छोड़ने का ऐलान करने वाले बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं।
वो शनिवार को TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
इससे पहले जुलाई में आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा कि था कि वो किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
बयान
गलत था राजनीति छोड़ने का फैसला- सुप्रियो
तृणमूल में शामिल होने के बाद सुप्रियो ने कहा, "मैंने दिल से राजनीति छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन मुझे लगा कि मेरे पास एक बड़ा मौका आया है। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि मेरा राजनीति छोड़ने का फैसला गलत था।"
उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं अपना फैसला बदल रहा हूं। मैं बंगाल की सेवा करने के लिए वापस आ रहा हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और सोमवार को दीदी (ममता बनर्जी) से मुलाकात करुंगा।"
जानकारी
टॉलीगंज विधानसभा से चुनाव हारे थे बाबुल सुप्रियो
इसी साल हुए बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें टॉलीगंज सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए।
इसके कुछ दिन बाद ही उनसे केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा मांग लिया गया था। कहा जा रहा है कि उसके बाद से ही पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उनका राजनीति छोड़ने का फैसला मंत्री पद से इस्तीफे से जुड़ा है।
जानकारी
बंगाल भाजपा नेताओं से भी नाराज चल रहे थे बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो 2014 में भाजपा के साथ जुड़े थे और अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल कर शहरी विकास राज्य मंत्री बने थे। भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें पर्यावरण राज्यमंत्री बनाया गया था।
इस साल जुलाई में जब मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उन्हें बाहर कर दिया था। मंत्रीपद छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि उनसे इस्तीफा देने को कहा गया था।
वो बंगाल भाजपा नेताओं से भी नाराज चल रहे थे।
पश्चिम बंगाल
तृणमूल में शामिल हो चुके हैं भाजपा के चार विधायक
हालिया दिनों में चार विधायकों के बाद तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो पांचवें भाजपा नेता हैं।
इसी महीने की शुरुआत में सौमेन रॉय ने भाजपा से TMC में वापसी की थी। उनसे पहले मुकुल रॉय, तन्मय घोष और बिस्वजीत दास तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन कर चुके थे।
सौमेन रॉय के इस्तीफे के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के 71 विधायक ही बचे हैं, जबकि चुनावों में भाजपा ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।
विधानसभा उपचुनाव
30 सितंबर को होंगे उपचुनाव
बाबुल सुप्रियो 30 सितंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। 30 सितंबर को भवानीपुर के साथ-साथ शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 3 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
भवानीपुर से ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उनके लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है।
भाजपा ने उनके सामने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।