BBC की डॉक्यूमेंट्री पर विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाए सवाल, बोले- भारत के खिलाफ राजनीतिक साजिश
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) की विवादित डॉक्यूमेंट्री को भारत के खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए भारत के बाहर और अंदर मिलती-जुलती विचारधारा के लोग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें भारत में राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही हैं और उनमें राजनीति में उतरने का साहस नहीं है।
न्यूयॉर्क और लंदन में शुरू हो गया चुनाव- जयशंकर
ANI को दिए साक्षात्कार में BBC डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग को लेकर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, "मैं ये बताना चाहता हूं कि चुनाव का समय भारत और दिल्ली में शुरू हुआ हो या नहीं, लेकिन न्यूयॉर्क और लंदन में जरूर शुरू हो गया है। ये बस केवल एक राजनीति है, जो उन लोगों के द्वारा की जा रही है, जिनमें राजनीतिक क्षेत्र में उतरने का साहस नहीं है।"
"एक दशक से प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश"
डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद और बाहरी ताकतों के भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप को लेकर जयशंकर ने कहा, "क्या आपको इसमें संदेह है? देखिए चीयरलीडर्स कौन हैं? मेरा मानना है कि यह एक दशक से चल रहा है।" उन्होंने कहा, "विदेशी मीडिया भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिवादी छवि गढ़ रही है। ये समझना मुश्किल क्यों है कि जो विचारधारा और राजनीतिक पार्टियां भारत के बाहर हैं, उनसे मिलती-जुलती विचारधारा के लोग भारत के अंदर भी हैं।"
जयशंकर ने डॉक्यूमेंट्री के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
विदेश मंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्यूमेंट्री के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कई बार भारत की राजनीति में विचार और एजेंडा बाहर से आए होते हैं। आप डॉक्यूमेंट्री ही बनाना चाहते हैं तो दिल्ली में 1984 में बहुत कुछ हुआ था। हमें उस विषय पर कोई डॉक्यूमेंट्री देखने को क्यों नहीं मिली?" उन्होंने कहा कि वह मानवतावादी हैं और उन लोगों को जरूर न्याय मिलना चाहिए, जिनके साथ अन्याय हुआ है।
जयशंकर ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेशी नीति पर उनके ज्ञान पर उठाए सवालों का भी जयशंकर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है, कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है। अगर हम उदार हैं तो वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सेना को किसने भेजा? राहुल गांधी ने नहीं, नरेंद्र मोदी ने भेजा। भारतीय सेना के लिए चीन अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है।"
BBC की डॉक्यूमेंट्री पर क्यों है विवाद?
जनवरी में आई 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक BBC की डॉक्यूमेंट्री में 2002 गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें बताया गया है कि दंगों के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने स्तर पर मामले की जांच की थी और इसे सुनियोजित साजिश बताया था। केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को भारत सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताया था और भारत में इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी।