चुनाव आयोग आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान
चुनाव आयोग आज (9 अक्टूबर) 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिन्हें अगले साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। संभावना है कि सभी राज्यों में 10 से 15 दिसंबर के बीच चुनाव हो सकते हैं।
एक राज्य को छोड़कर सभी राज्यों में एक चरण में चुनाव संभव
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव की तरह छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव कराने का ऐलान संभव है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते से सभी राज्यों में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जो दिसंबर के पहले हफ्ते तक चल सकती है।
आयोग ने दोपहर में बुलाई है प्रेस कॉन्फ्रेंस
किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें?
जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ में 90, मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता में है। इसके अलावा मिजोरम में भाजपा की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) की गठबंधन सरकार है।
किस राज्य का विधानसभा कार्यकाल कब हो रहा समाप्त?
इन राज्यों में विधान सभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच समाप्त होने वाला है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को पूरा होने वाला है। इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 3 जनवरी खत्म हो रहा है, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा। इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी और तेलंगाना में विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी को पूरा हो रहा है।
पिछले चुनावों में ऐसा था हाल
2018 के विधानसभा चुनावों 5 राज्यों में से 3 राज्यों कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान में भाजपा ने 73 और कांग्रेस ने 100 सीटें जीती थीं, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें ही मिली थीं। मध्य प्रदेश की 230 में से 114 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं, लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।