Page Loader
जम्मू-कश्मीर में चुनाव का हो सकता है ऐलान, EC आज बताएगा विधानसभा चुनावों की तारीख 
चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है

जम्मू-कश्मीर में चुनाव का हो सकता है ऐलान, EC आज बताएगा विधानसभा चुनावों की तारीख 

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2024
09:40 am

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि आयोग हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। महाराष्ट्र और हरियाणा का कार्यकाल इस साल नवंबर में समाप्त होगा, जबकि झारखंड सरकार का कार्यकाल अगले साल जनवरी तक है। अगर घाटी में विधानसभा चुनाव की घोषणा होती है तो यहां धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होगा।

चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 2018 से नहीं है कोई निर्वाचित सरकार

जम्मू-कश्मीर में 2018 से कोई निर्वाचित सरकार नहीं है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में पूर्ववर्ती राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। साथ ही अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था। तब से जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के शासन में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सितंबर तक की समयसीमा तय की गई है। पिछले दिनों चुनाव आयोग ने घाटी का दौरा भी किया था।

परिसमन

3 चरणों में हो सकता है जम्मू-कश्मीर में चुनाव

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि घाटी में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हो सकता है। इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में मई 2022 में परिसीमन का काम भी पूरा हो गया, जिसके बाद यह पहला चुनाव होगा। परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल सीटें 90 हो गई हैं। जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटों पर चुनाव होगा। 2014 में यहां 87 सीटें थीं।