चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कर सकता है लोकसभा चुनाव की घोषणा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। आयोग के अधिकारी चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों का अंतिम दौरा कर रहे हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राज्यों का दौरा पूरा होने के बाद तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
राज्यों का दौरा संभवतः मार्च के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो 2019 जैसा ही चुनावी कैंलेडर बनेगा।
चुनाव आयोग
लगातार हो रहीं बैठकें
रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारी मौजूदा समय में तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इसके बाद टीम उत्तर प्रदेश जाएगी और वहां से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी।
आयोग पिछले काफी समय से राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं।
राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों ने समस्या वाले क्षेत्रों, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की आवाजाही, सुरक्षा बलों की आवश्यकता और सीमाओं पर कड़ी निगरानी को सूचीबद्ध किया है।
तैयारी
इस बार AI का होगा उपयोग
अधिकारियों का कहना है कि इस बार चुनाव आयोग चुनावों के सुचारू संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने की योजना बना रहा है।
इसके माध्यम से आयोग सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को पकड़ेगा और उनको हटाएगा। इसके लिए आयोग AI समर्पित एक विभाग भी बनाएगा।
AI के जरिए आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही वह संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।