LOADING...
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री से अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले में पूछताछ, सहयोगियों का केंद्र पर हमला
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक से अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले में पूछताछ

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री से अंडरवर्ल्ड से संबंधित मामले में पूछताछ, सहयोगियों का केंद्र पर हमला

Feb 23, 2022
01:03 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक से अंडरवर्ल्ड से संबंधित एक मामले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनसे ये पूछताछ कर रहा है। ED के अधिकारी आज सुबह 6 बजे मलिक के घर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ के बाद उन्हें सुबह 7:30 बजे ED के कार्यालय लाया गया। यहां सुबह 8:30 बजे से उनसे पूछताछ हो रही है। मलिक से ये पूछताछ महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के बीच टकराव का कारण बन सकती है।

मामला

मुंबई अंडरवर्ल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हो रही मलिक से पूछताछ

मामले से संबंधित अधिकारियों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि ED ने 62 वर्षीय नवाब मलिक को मुंबई अंडरवर्ल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन भेजा था। उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के साथ संबंध होने का आरोप भी है। 15 फरवरी को छापेमारी के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मलिक का बयान दर्ज कर रही है।

प्रतिक्रिया

शिवसेना सांसद ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

मलिक से पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा, "नवाब मलिक सच बाहर ला रहे थे। जो भी उनके (भाजपा) खिलाफ बोलता है, CBI और ED को उनके पीछे छोड़ दिया जाता है... हमें उम्मीद है कि वो शाम तक घर आ जाएंगे।" राउत राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर सरकार को उन्हें परेशान करने का आरोप भी लगा चुके हैं।

Advertisement

NCP प्रमुख

शरद पवार ने भी किया मलिक का समर्थन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने भी कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है, उन्हें निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, "जब मलिक ने केंद्र पर हमला बोला था, हमें तभी से पता था कि उन्हें निशाना बनाया जाएगा। मुझे उनके खिलाफ केस के बारे में नहीं पता, लेकिन विरोधियों को बदनाम करने के लिए हमेशा दाउद का नाम लिया जाता है... जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था।"

Advertisement

आरोप

भाजपा विधायक का आरोप- मलिक ने दाउद के सहयोगी से जमीन खरीदी

राउत और पवार के इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने राजनीतिक बदले की बात से इनकार किया है और मलिक पर दाउद के सहयोगी से जमीन खरीदने का आरोप लगाया है। मुंबई के घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि मलिक ने ये जमीन बम ब्लास्ट के एक आरोपी से बेहद कम कीमत में खरीदी थी और सरकार इस जमीन को जब्त करने जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत भी हैं।

नवाब मलिक बनाम भाजपा

न्यूजबाइट्स प्लस

नवाब मलिक और भाजपा के बीच टकराव का ये पहला मामला नहीं है और इससे पहले भी वो दोनों टकरा चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले में उन्होंने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया था और वानखेड़े के अभिनेताओं से वसूली करने का दावा किया था। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी जाली नोटों का धंधा चलाने का आरोप लगाया था।

Advertisement