ED ने एक और AAP विधायक को हिरासत में लिया, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
क्या है खबर?
पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को हिरासत में ले लिया।
उनके ऊपर 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
उन्हें एजेंसी ने तब हिरासत में लिया जब वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रहे थे।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई है।
मामला
जसवंत सिंह पर क्या आरोप हैं?
दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया ने 7 लोगों और एक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था, जिनमें जसवंत सिंह का नाम भी शामिल है।
आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेर-फेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
मामले में AAP विधायक के अलावा बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह, तेजिंदर सिंह, तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड और कुछ सरकारी कर्मचारी भी आरोपी हैं।
आरोप
ED और CBI ले चुके हैं सिंह के घर की तलाशी
पिछले साल सितंबर में ED ने सिंह के घर पर छापा मार 32 लाख रुपये नकदी और 3 मोबाइल फोन जब्त किए थे।
इससे पहले मई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी मामले में सिंह की संपत्तियों की तलाशी ली थी और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था।
तलाशी के दौरान 16.57 लाख रुपये की राशि, 88 विदेशी मुद्रा नोट और बैंक से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।
साजिश
AAP का आरोप- भाजपा पार्टी को बदनाम करना चाहती है
AAP पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मामले में भाजपा पर हमला बोला है और इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है।
उन्होंने कहा, "AAP में शामिल होने से पहले वह समस्या का सामना कर रहे थे।"
उन्होंने कहा, "यह हमें बदनाम करने की भाजपा की साजिश है। जिस तरह से एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ED ने उन्हें उठाया, वह AAP को बदनाम करने और मजबूर करने की भाजपा की रणनीति को दर्शाता है।"
बैठक
ED के समन पर केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
एक तरफ ED ने AAP विधायक को हिरासत में लिया है तो दूसरी तरफ एजेंसी के समन पर अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में एक बैठक करने वाले हैं।
ED ने उन्हें शराब नीति मामले में समन भेजा था और 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने को कहा था। हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शराब घोटाले मामले में ED केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।
शिकंजा
AAP के कई नेताओं पर ED का शिकंजा
बता दें, अभी कई AAP नेता ED के शिकंजे में हैं।
सबसे पहले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 31 मई, 2022 को गिरफ्तार किया था।
इसी तरह शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामल में ED ने समाज कल्याण मंत्री के घर पर भी छापा मारा है।
इसके अलावा कैलाश गहलोत, अमानतुल्लाह खान और राजकुमार आनंद जैसे नेताओं के खिलाफ ED एक्शन ले चुकी है।