Page Loader
राहुल गांधी के अचानक दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने पर नाराज हुआ प्रशासन, कड़ी चेतावनी दी
राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे पर प्रशासन नाराज (फाइल तस्वीर: एक्स/@shaandelhite)

राहुल गांधी के अचानक दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने पर नाराज हुआ प्रशासन, कड़ी चेतावनी दी

लेखन गजेंद्र
May 23, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अचानक दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) पहुंच गए, जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का भी दौरा किया। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन खासा नाराज है। विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसी हरकत भविष्य में न हो, वरना इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। राहुल के दौरे का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी विरोध किया था।

नाराजगी

यह दोबारा हुआ है- DU प्रशासन

प्रॉक्टर ने लिखा, "राहुल गांधी बिना सूचना के DU आ गए। वे एक घंटे DUSU कार्यालय में रहे। इस दौरान DUSU को सुरक्षा घेरे में रखा गया। राहुल गांधी के बिना किसी सूचना DU आने का यह दूसरा मामला है। DUSU सचिव के कमरे में छात्रों को बंद कर दिया गया और दुर्व्यवहार किया गया। विश्वविद्यालय ऐसी हरकत की निंदा करता है और उम्मीद करता है भविष्य में ऐसा न हो। इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

निंदा

ABVP से हैं DUSU सचिव

DU छात्र संघ में काफी समय बाद कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद जीता है, जबकि इसके सचिव समेत कई अन्य पदों पर ABVP का कब्जा है। ABVP का आरोप है कि गुरुवार को जब राहुल गांधी आए तो सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण DUSU सचिव मित्रविंदा करनवाल को बाहर रोक दिया गया और उनके साथ अभद्रता हुई। उन्होंने राहुल गांधी पर निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को दरकिनार करने का भी आरोप लगाया।