Page Loader
बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को कांग्रेस ने खोखले फिल्मी संवाद बताया, पूछे 4 सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने पूछे 4 सवाल

बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को कांग्रेस ने खोखले फिल्मी संवाद बताया, पूछे 4 सवाल

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
May 22, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बीकानेर में दिए गए भाषण पर निशाना साधा है और उसे खोखला फिल्मी संवाद बताया। कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम नरेश ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को घेरते हुए 4 सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, 'आज बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है।'

सवाल

कांग्रेस ने क्या पूछा सवाल?

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि अभी तक पहलगाम हमले के आतंकवादी पकड़े क्यों नहीं गए हैं, जबकि वे काफी समय से कश्मीर में थे। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की और संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया। उन्होंने पूछा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो लगातार भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के दावे कर रहा है, उस पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं?

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा 4 सवाल

मोदी का बयान 

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में कहा, "दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या नतीजा होता है।" उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। इसके बाद तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।