मनी लॉन्ड्रिंग मामला: पांच दिन और ED की हिरासत में रहेंगे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन
क्या है खबर?
मनी लान्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 13 जून यानी सोमवार तक प्रवर्तन निदेेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे।
ED ने जैन की हिरासत पांच दिन बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत से कहा कि हाल ही में जैन और उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर मारे गए छापे में 2.82 करोड़ रुपये कैश और 1.80 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है और उसे इस संबंध में जैन से पूछताछ करनी है।
अदालत
एक पन्ना लिखने में 2 घंटे का समय लेते है सत्येंद्र जैन- सॉलिसिटर जनरल
सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से कहा कि जांच एजेंसी को कुछ दस्तावेजों के साथ सत्येंद्र जैन से पूछताछ करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि जैन एक धीमे लिखने वाले इंसान हैं और वह एक पन्ना लिखने में दो घंटे का समय लेते हैं।
उन्होंने कहा कि ED चाहती है कि छापेमारी में जब्त की गई वस्तुओं के बारे में जैन खुद अपने हाथों से लिखें या वह इन चीजों को अपना मानने से इंकार कर दें।
वकील
कपिल सिब्बल ने किया हिरासत की अवधि बढ़ाने का विरोध
सत्येंद्र जैन के वकील कपिल सिब्बल ने हिरासत बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी पहले से ही ED की हिरासत में है ,ऐसे में उसकी हिरासत और बढ़ाने का कोई मतलब नहीं बनता।
हालांकि अदालत ने सिब्बल की इस दलील को अस्वीकार कर दिया और हिरासत का समय सोमवार तक बढ़ा दिया।
सोमवार को हिरासत बढ़ाए जाने को लेकर मामले में एक बार फिर से सुनवाई होगी।
गिरफ्तारी
30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे सत्येंद्र जैन
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कुछ घंटे पूछताछ के बाद 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था।
जैन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।
बयान
मुख्यमंत्री ने कहा- गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यह मामला पूरी तरह से झूठा है और यह सब केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत सख्त और ईमानदार सरकार है। हम कट्टर देशभक्त हैं, सिर कलम कर सकते हैं, लेकिन कभी भी देश के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते। यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है।"