
भाजपा नेता तरविंदर सिंह ने राहुल गांधी को धमकी दी, बोले- इंदिरा गांधी जैसा हाल होगा
क्या है खबर?
अमेरिका में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत में सिखों की स्थिति को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा नेता गुस्से में हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बीच दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली।
उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा, "राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ।"
ट्विटर पोस्ट
भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने दी धमकी
दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा:
— Congress (@INCIndia) September 11, 2024
“राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”
BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है.@narendramodi जी, अपने… pic.twitter.com/tGisA5dfNu
बयान
राहुल ने क्या दिया था बयान?
राहुल ने वर्जिनिया में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में कहा था, "भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। ऐसी लड़ाई सिर्फ सिखों की नहीं, बल्कि सभी धर्मों की है।"
राहुल के इस बयान पर कई भाजपा नेता आपत्ति जता चुके हैं।