LOADING...
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली, बोले- DMK की उल्टी गिनती शुरू हो गई
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में रैली को संबोधित किया

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली, बोले- DMK की उल्टी गिनती शुरू हो गई

लेखन आबिद खान
Jan 23, 2026
05:46 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी राज्यों के दौरे पर हैं। केरल के बाद अब उन्होंने तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं और DMK शासन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने DMK सरकार को भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध का समर्थन करने वाली बताया और लोगों से इसे उखाड़ फेंकने की अपील की।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- DMK में संस्कृति का अपमान करने वालों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां उमड़ी भारी भीड़ ने राज्य और देश को एक सशक्त संदेश दिया है कि तमिलनाडु बदलाव के लिए तैयार है और भ्रष्ट DMK सरकार से मुक्ति चाहता है। हमारा लक्ष्य जनता को DMK सरकार से मुक्त कराना है। DMK में वंशवादी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या संस्कृति का अपमान करने वालों को ही प्राथमिकता दी जाती है। तमिलनाडु के लिए इसके गंभीर परिणाम हुए हैं, क्योंकि राज्य इन कामों के असर से पीड़ित है।"

भरोसा

DMK ने जनता का भरोसा तोड़ा- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने DMK को 2 बार स्पष्ट जनादेश दिया, लेकिन उन्होंने तमिलनाडु की जनता के भरोसे को धोखा दिया है। DMK ने ढेरों वादे किए, लेकिन काम शून्य रहा। हमें तमिलनाडु को DMK की बेड़ियों से मुक्त करना होगा। तमिलनाडु का विकास जितनी जल्दी होगा, भारत का विकास उतनी ही जल्दी होगा। 2014 से पहले तमिलनाडु के लिए केंद्र बहुत कम धनराशि जारी करता था। भाजपा सरकार ने राज्य के लिए 3 गुना अधिक धनराशि जारी की है।"

Advertisement

बड़ी बातें

प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें

DMK ने युवाओं को ड्रग्स के हवाले कर दिया है। मां-बाप अपनी आंखों के सामने बच्चों को बर्बाद होते देख रहे हैं। तमिलनाडु की धरती ने भारत की सभ्यता को समृद्ध किया है। विकसित तमिलनाडु बनाने में युवा और नारी शक्ति की बड़ी भूमिका है। NDA तमिलनाडु की स्वास्थ्य सेवा में भी बदलाव लाएगा और दवा एवं चिकित्सा उपकरण निर्माण के मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा। मैं तमिल भाषा, संस्कृति और तमिलनाडु की ऐतिहासिक भूमिका से प्रभावित रहा हूं।

Advertisement

केरल

तमिलनाडु से पहले केरल के दौरे पर थे प्रधानमंत्री

तमिलनाडु से पहले प्रधानमंत्री ने केरल के तिरुवनंतपुरम में भी जनसभा को संबोधित किया था। वहां उन्होंने कहा था, "केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है। अब विकसित केरल और NDA सरकार का समय है। 21वीं शताब्दी के पहले 25 साल तो चले गए, अगले 25 सालों में केरल को विकसित बनाने के लिए भाजपा को बहुमत चाहिए।" उन्होंने 3 अमृत भारत एक्स्प्रेस और एक यात्री ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

Advertisement