Page Loader
मेघालय: कॉनराड संगमा 7 मार्च को ले सकते हैं शपथ, प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना
कॉनराड संगमा 7 मार्च को मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@sangmaconrad)

मेघालय: कॉनराड संगमा 7 मार्च को ले सकते हैं शपथ, प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना

लेखन गजेंद्र
Mar 03, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कॉनराड संगमा 7 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। शुक्रवार को संगमा ने मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। राजभवन जाने से पहले संगमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

दावा

संगमा ने कहा- उनके पास 32 विधायकों का समर्थन

संगमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास 32 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, उन्होंने समर्थन देने वाली पार्टियों का विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा, "हमारे पास पूर्ण बहुमत है। भाजपा अपना समर्थन दे चुकी है। अन्य लोगों ने भी अपना समर्थन दिया है।" मेघालय चुनाव में NPP को 60 में से 26 और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) को 11 सीटें मिली हैं। NPP ने भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ा था। भाजपा को 2 सीटें मिली हैं।