
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने गठबंधन से किया इनकार, डीके शिवकुमार बोले- बहुमत से होगी जीत
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जनता दल (सेक्युलर) से गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने यह घोषणा की है।
कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि भाजपा को सत्ता के बेदखल करने के लिए कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। उनका दावा है कि इस चुनाव में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करते हुए कर्नाटक में सरकार बनाएगी।
कांग्रेस
दो-तिहाई बहुमत से होगी चुनावी जीत- कांग्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवकुमार ने कहा, "हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद हमारे पास दो-तिहाई बहुमत होगा और हमारे पास भाजपा से दोगुनी सीटें होगी।"
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं।
उनका आरोप है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल रही है।
आरोप
सांप्रादायिक ध्रुवीकरण भाजपा के एजेंडे में शामिल- कांग्रेस
भाजपा सरकार पर सांप्रदायिक का बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिवकुमार ने कहा, "कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते हैं। बीते 4 सालों में डबल इंजन सरकार विफल साबित हुई है और अपने 600 वादों में से उसने केवल 50 वादे ही पूरे किए हैं।"
उन्होंने कहा, "सांप्रदायिक ध्रुवीकरण भाजपा के एजेंडे में शामिल है, लेकिन इस चुनाव में कर्नाटक की जनता कांग्रेस को प्रगति, समृद्धि और विकास के एजेंडे के लिए वोट देगी।"
कोलार
राहुल गांधी कोलार से फूकेंगे चुनावी बिगुल- शिवकुमार
शिवकुमार ने कहा, " राहुल गांधी कोलार लौटेंगे और 5 अप्रैल को सत्यमेव जयते रैली शुरुआत करेंगे। हमने उनसे यह अनुरोध किया है। जहां उन्होंने बयान दिया था वहीं से वह इस चुनावी अभियान की शुरुआत करें।"
दरअसल, 2019 में कोलार में आयोजित जनसभा में ही राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था, जिसके खिलाफ मानहानि केस में उन्हें सूरत कोर्ट ने हाल ही में दोषी करार दिया। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई।
चुनाव कार्यक्रम
कर्नाटक में क्या रहेगा चुनाव कार्यक्रम?
चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। आयोग द्वारा 13 अप्रैल का चुनाव की अधिसूचना जारी को जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है, जबकि 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवारी वापस के 24 अप्रैल अंतिम तिथि रखी गई है। 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा, जबकि 13 मई को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किये जाएंगे।
नतीजे
पिछले विधानसभा चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल (सेक्युलर) को 37 सीटें मिली थीं। चुनाव के बाद कांग्रेस और जनता दल ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने, जबकि जुलाई 2019 में कांग्रेस और जनता दल के विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार गिर गई।
इसके बाद भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई। जुलाई 2021 में येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री बने।