
विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची
क्या है खबर?
5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सूची में कुछ बड़े नाम हैं तो ज्यादातर पुराने चेहरों को जगह मिली है।
सूची जारी करते हुए पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।'
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में किन बड़े चेहरों को मिली जगह?
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तन मैदान में होंगे।
इंदौर 1 से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को उतारा गया है।
मध्य प्रदेश सराकर में जल मंत्री और ज्यातिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट के सामने सांवेर से रीना बोरासी सेटिया को टिकट मिला है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कौन-कहां से आजमाएगा किस्मत?
छत्तीसगढ़ की पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी वर्तमान विधानसभा सीट पाटन से ही उतारा गया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव मैदान में होंगे।
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, राजनंदगांव से गिरीश देवांगन, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संत राम नेताम, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को टिकट मिला है।
तेलंगाना
तेलंगाना में किसे-कहां से मिला टिकट?
कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए कुल 55 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
निर्मल से कुचडी श्रीहरि राव को मैदान में उतारा है। वहीं, उप्पल से एम पारामेश्वर रेड्डी और कोलापुर से जुपली कृष्णा राव को टिकट दिया गया है।
कोडांगल से अनुमुला रेवानथ रेड्डी, बहादुरपुरा से राजेश कुमार पुलिपाती और गढ़वाल से श्रीमती सरिथा तिरुपथैया को टिकट दिया गया है।
भाजपा
136 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है भाजपा
भाजपा ने 4 अलग-अलग सूची जारी कर मध्य प्रदेश की 136 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने 6 सांसदों और 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। भाजपा की चौथी सूची में राज्य के सभी मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है।
चौथी सूची में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम था, जिन्हें बुधनी से उम्मीदवार बनाया गया है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक चरण, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरण में होंगे।
सबसे पहले 7 नवंबर में मिजोरम विधानसभा चुनाव होगा और इसी दिन छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव होगा।
इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होगा।
राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।