प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में पहनी सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों से बनी नीली जैकेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पहुंचे तो उन्होंने नीले रंग की हाफ जैकेट पहन रखी थी। यह जैकेट रिसाइकिल्ड चीजों से बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी की जैकेट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल से तैयार किया है। जैकेट को IOC ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान नरेंद्र मोदी को भेंट किया था।
10 करोड़ बोतलों को रिसाइकिल करेगा IOC
NDTV के मुताबिक, IOC अपने कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के स्थायी वस्त्र बनाने के लिए 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकिल करेगा। बता दें कि हाल ही में सरकार ने 19,700 करोड़ रुपये के बजट के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है, जो देश में कम कार्बन उत्सर्जन के साथ-साथ जीवाश्म ईंधन के आयात पर निर्भरता कम करेगा और देश को इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और बाजार का नेतृत्व करने में मदद करेगा।