सलमान खुर्शीद ने भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना, भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को रामायण के प्रसंग से जोड़ते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी एक योगी की तरह हैं, जो ध्यानमग्न होकर तपस्या में लीन हैं। उनमें किसी महामानव की तरह अलौकिक शक्तियां हैं। हम जैकेट पहने हुए हैं और ठंड से ठिठुर रहे हैं, जबकि राहुल टी-शर्ट पहने यात्रा के लिए बाहर जा रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश में हमने ढोया खड़ाऊ, जल्द आएंगे राम जी- खुर्शीद
मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा, "भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती है, कभी-कभी भरत 'खड़ाऊ' लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां राम जी नहीं जा पाते। भरत की तरह ही हमने उत्तर प्रदेश में 'खड़ाऊ' को ढोया है। अब खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गया है तो राम जी भी यहां आएंगे।" बता दें कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।
खुर्शीद ने किस मामले पर दिया बयान?
बीते सोमवार की सुबह राहुल गांधी दिल्ली में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इस दौरान वह केवल सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए। दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है और तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, लेकिन इतनी सर्दी में भी राहुल केवल टी-शर्ट पहने हुए थे। इसी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने यह बयान दिया है।
खर्शीद के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खुर्शीद के बयान को हिंदू आस्था का अपमान बताया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की है और खुद की तुलना भरत से... यह चौंका देने वाला है। क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत करेंगे? राम के अस्तित्व को नकारना और अब हिन्दू आस्था का अपमान, क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?"
इन दिनों दिल्ली में हैं भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके राहुल इन दिनों दिल्ली में हैं। राहुल और उनके अन्य सहयात्री शनिवार को दिल्ली में दाखिल हुए थे। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली यानी 10 राज्यों से गुजर चुकी है। यह यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।