कांग्रेस ने युवाओं को दीं 5 गारंटी, 30 लाख नौकरियां और 1 लाख सालाना मदद शामिल
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो युवाओं को 30 लाख नौकरियों के साथ-साथ रोजगार की गारंटी भी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को सरकारी और निजी कंपनियों में ट्रेनिंग प्रदान करने और इस दौरान उन्हें सालाना एक लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया।
खड़गें ने युवाओं को दी 5 गारंटी
खड़गे ने युवाओं को 5 गारंटियां दी हैं, जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग अर्थव्यवस्था में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर पार्टी एक नई रोजगार क्रांति की शुरुआत करेगी। बता दें कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ मिलकर ये लोकसभा चुनाव लड़ रही है।
परीक्षा से भर्ती तक की अवधि तय की जाएगी
जैसा कि नाम से ही साफ है, भर्ती भरोसे के तहत कांग्रेस युवाओं को भर्ती को भरोसा देगी और केंद्र सरकार में रिक्त सभी 30 लाख पदों पर भर्ती करेगी। परीक्षा होने से भर्ती तक की एक अवधि तय की जाएगी और उसी अवधि में ये भर्ती पूरी होगी। पहली नौकरी पक्की गारंटी के तहत नया शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) का अधिकार कानून लाकर 25 साल से कम उम्र के डिप्लोमा/डिग्री धारकों को सरकारी या निजी क्षेत्र में शिक्षुता ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्रशिक्षुओं को सालाना 1 लाख रुपये दिए जाएंगे
खड़गे के ऐलान के अनुसार, कांग्रेस पहली नौकरी पक्की गारंटी के तहत सभी डिप्लोमा या डिग्रीधारी सभी प्रशिक्षुओं को सालभर में 1 लाख रुपये यानी 8,500 रुपये महीना की सहायता देगी। इसका मतलब एक तरह से उन्हें पहली नौकरी दी जाएगी।
पेपर लीक और अस्थायी नौकरी को लेकर बनाए जाएंगे कानून
कांग्रेस ने पेपर लीक से मुक्ति देने की गारंटी भी दी है और इसके लिए वह नया कानून लेकर आएगी। उसने सारी परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से कराने का वादा भी किया। अपनी चौथी गारंटी में कांग्रेस ने ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, बढई, डिलीवरी बॉय और टैक्सी चालक जैसे अस्थायी नौकरी करने वाले लोगों को गिग अर्थव्यवस्था के तहत सामाजिक सुरक्षा देने का वादा किया है। इसके साथ उनके काम करने की शर्तें तय करने के लिए कानून बनाया जाएगा।
स्टार्टअप्स के लिए बनाया जाएगा 5,000 करोड़ का कोष
युवाओं के लिए अपनी पांचवीं 'युवा रोशनी' गारंटी के तहत कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपये का एक कोष बनाएगी, जिससे 40 साल से कम उम्र के युवाओं को खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए मदद दी जाएगी। ये रकम हर जिले में बांटी जाएगी। बता दें कि कांग्रेस युवाओं, किसानों, महिलाओं और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) आदि के लिए अलग-अलग गारंटियां (न्याय) जारी कर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा से ये विचार निकल कर आया है।