राहुल और प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे खड़गे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
27 अप्रैल की देर रात हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अमेठी और रायबरेली सीट पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
समिति के सदस्यों ने कांग्रेस नेतृत्व से अनुरोध किया है कि वो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी और महासचिव प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार करें।
इन सीटों पर उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी परिवार पर छोड़ दिया गया है।
बैठक
सोनिया गांधी ने बैठक में नहीं की कोई टिप्पणी
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मुद्दे पर और कोई बैठक नहीं होगी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक में मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं दी।
उत्तर प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव समेत दूसरे नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में राहुल और प्रियंका के नाम आगे किए। बता दें कि इन दोनों सीटों पर 20 मई को मतदान होना है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 मई है।
खड़गे
खड़गे बोले- कुछ दिन और इंतजार करना होगा
जब खड़गे से अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस उम्मीदवारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संशय बरकरार रखते हुए कहा कि नामों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।
गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आपको कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा। जब लोगों की ओर से उम्मीदवारों के नाम मेरे पास आएंगे और मैं अधिसूचना पर हस्ताक्षर करूंगा तो इसकी घोषणा की जाएगी।"
मांग
कार्यकर्ता कर रहे हैं राहुल-प्रियंका को उतारने की मांग
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राहुल और प्रियंका को अमेठी और रायबरेली से उतारने को कार्यकर्ताओं की मांग कहा था।
उन्होंने कहा था, "कांग्रेस कार्यकर्ता रायबरेली और अमेठी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों की जनता हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हर हाल में चुनाव लड़ना चाहिए।"
कार्यकर्ताओं का मानना है कि इन सीटों पर न लड़ने से गलत संकेत जा सकता है।
अमेठी
रायबरेली और अमेठी सीट का इतिहास
दोनों ही सीट गांधी परिवार का गढ़ रही हैं। राहुल ने पहली बार 2004 में अमेठी से चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्होंने लगातार 3 बार यहां से जीत हासिल की। हालांकि, 2019 में वे स्मृति इरानी से हार गए थे।
रायबरेली से सोनियाफिलहाल सांसद हैं, लेकिन अब वे राज्यसभा चली गई हैं। इस सीट से इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी भी सांसद रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर 17 बार जीत दर्ज की है।
नामांकन
अमेठी से आज स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने नामांकन से पहले मंदिर दर्शन की योजना बनाई है। पहले वे भगवान राम के दर्शन करेंगी और इसके बाद अपने लोकसभा क्षेत्र के 9 मंदिरों में माथा टेकेंगी।
बता दें कि इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है। पहले दिन 22 सेट नामांकन पत्र बिके, जिसमें से ईरानी ने अपने लिए 2 सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं।