मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरा, बोले- क्या शौचालय भी प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित है?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टरों में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें और राहुल गांधी को एयरपोर्ट के आरक्षित लाउंज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा, "मैं और राहुल कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं, लेकिन हमें एयरपोर्ट के आरक्षित लाउंज में जाने की अनुमति नहीं दी गई। वे (अधिकारी) कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए है।"
खड़गे ने हेलीकॉप्टर में देरी को राजनीति बताया
जामताड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री के लिए शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है?" खड़गे ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टर में देरी राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण राहुल का हेलीकॉप्टर लगभग 2 घंटे तक जमीन पर ही खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि शाह का हेलीकॉप्टर उतरने के कारण उनका हेलीकॉप्टर भी 20 मिनट देरी से उतरा।
हेलीकॉप्टर को लेकर चल रहा विवाद
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बीच राजनेताओं के हेलीकॉप्टर को लेकर विवाद चल रहा है। पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच पर सवाल उठाए। इसके बाद सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच के वीडियो सामने आए। शुक्रवार को राहुल के हेलीकॉप्टर को करीब 2 घंटे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी।