
मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही है भाजपा- कांग्रेस
क्या है खबर?
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के एक चहेते उम्मीदवार की कॉल रिकॉर्डिंग से इस बात का खुलासा हुआ है।
कर्नाटक में 10 मई को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।
बयान
हत्या की साजिशों को आखिरी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही भाजपा- सुरजेवाला
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की हत्या करवाना चाहती है। कर्नाटक की जनता कांग्रेस पर अपना प्यार लुटा रही है और भाजपा इस बात से परेशान है।"
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कर्नाटक चुनाव को जीतने के लिए हत्या की साजिशों को रचकर अपने आखिरी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
ऑडियो
सुरजेवाला ने जारी की भाजपा उम्मीदवार की कथित कॉल रिकॉर्डिंग
सुरजेवाला ने चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और एक स्थानीय नेता के बीच बातचीत की कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की। रिकॉर्डिंग में राठौड़ कथित तौर पर खड़गे की पत्नी और उनके बच्चों को खत्म करने की बात कह रहे हैं।
सुरजेवाला ने दावा किया कि राठौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के चहेते उम्मीदवार हैं।
बता दें कि चित्तपुर सीट से राठौड़ के खिलाफ खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे मैदान में हैं।
बयान
पूरे मामले की जांच की जा रही है- मुख्यमंत्री बोम्मई
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "हम इस बात को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अगर पता चलता है कि ऐसा कुछ हुआ है या ऐसा करने का इरादा किया गया है तो कानून के तहत कार्रवाई होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने राज्य में लूट शुरू की है और उसे सत्ता में आने से रोककर लूट को रोका जा सकता है।
तुलना
खड़गे ने जहरीले सांप से की थी प्रधानमंत्री मोदी की तुलना
कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा था, "आपकी (प्रधानमंत्री मोदी) विचारधारा और विचार प्रक्रिया खराब है, इसने देश को बर्बाद कर दिया। मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। आप देखने गए कि यह जहरीला है या नहीं, अगर आपने उसे छूआ तो आप मर जाएंगे।"
खड़गे के इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान छिड़ गया था और भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की थी।
चुनाव
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।
चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं।
राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 113 है।