कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने का आरोप, केंद्रीय मंत्री का पलटवार
क्या है खबर?
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला बोलते हुए उनकी बेटी पर फर्जी और गलत तरीके से प्राप्त किए गए लाइसेंस के जरिए गोवा में एक बार चलाने का आरोप लगाया है।
ईरानी ने भी मामले में कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कि उनकी बेटी का कसूर सिर्फ इतना है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर सवाल खड़े किए।
आरोप
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की 18 वर्षीय बेटी जोइश गोवा में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं, जिसमें स्थित बार का लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया है जिसकी 2021 में ही मौत हो चुकी है।
उन्होंने बार को जारी किए गए एक कारण बताओ नोटिस की कॉपी भी दिखाई जिसमें बार के मालिक पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।
बयान
कांग्रेस की ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
खेड़ा ने इस एक बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए ईरानी से मामले पर सफाई देने को कहा। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भ्रष्टाचार के इस मामले के लिए ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की।
पलटवार
ईरानी ने आरोपों पर क्या कहा?
ईरानी ने उनकी बेटी पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और कोई बार नहीं चलाती है।
प्रेस कॉन्फेंस करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सार्वजनिक तौर पर उनकी बेटी के चरित्र की "हत्या" की है।
कांग्रेस को आरोपों का सबूत दिखाने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि मामले में उनसे जवाब मांगे गए हैं, वह भी जवाब मांगेंगी, लेकिन कानून की अदालत और जनता की अदालत में।
बयान
ईरानी की बेटी ने भी आरोपों को किया खारिज
ईरानी की बेटी जोइश ने भी मामले में सफाई जारी की है। अपनी वकील कीरत नागरा के जरिए बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का नोटिस नहीं मिला है और न ही वो कोई रेस्टोरेंट या बार चला रही हैं।
नागरा ने बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल को बदनाम करने के लिए ये मनगढंत और निराधार आरोप सिर्फ इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि वो एक नेता की बेटी हैं।
शिकायतकर्ता
शिकायत करने वाले वकील ने कहा- सबको पता है कि ईरानी परिवार चलाता है रेस्टोरेंट
एयर्स रोड्रिगो नामक जिस वकील की शिकायत पर इस पूरे मामले की शुरूआत हुई, उन्होंने ईरानी की सफाई को गलत बताया है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का परिवार चलाता है और ये साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को होने वाली सुनवाई में रेस्टोरेंट को चलाने वाले "भूत" के बारे में सब साफ हो जाएगा।