मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने जनता से किए 6 वादे, खड़गे बोले- जातिगत जनगणना भी करवाएंगे
कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है। अब कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव में भी जनता से 6 वादे किए हैं। इनमें 500 रुपये में रुपये गैस सिलेंडर, हर परिवार की महिला को 1,500 रुपये प्रति महीना, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करना और जातिगत जनगणना करना शामिल है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी जनसभा में यह वादे किए।
कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद कराएगी जातीय जनगणना- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस जातिगत जनगणना कराएगी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि किस तबके के कितने लोग गरीब और पिछड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर स्वीकृत बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया है।
खड़गे बोले- संत रविदास जी के नाम से खोला जाएगा विश्वविद्यालय
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखने पर कहा कि उन्होंने (प्रधानमंत्री) सागर में संत रविदास जी के मंदिर की नींव रखी, लेकिन दिल्ली में उनका मंदिर तोड़ दिया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ चुनाव के दौरान ही संत रविदास की याद आती है। यह लोग 'मुख में राम, बगल में छुरी' वाला काम करते हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद संत रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा।"
खड़गे ने आदिवासी युवक पर पेशाब मामले में गृह मंत्री से पूछा सवाल
खड़गे ने कहा, "मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब वह गरीब, कमजोर, आदिवासियों और किसानों के हित के लिए काम करती थी।" उन्होंने कहा, "मैं गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाला वाला शख्स किस पार्टी का है? भाजपा सरकार पहले आदिवासियों अपमान करती है और फिर उनके पैर धोती है। क्या पीड़ित युवक के पैर धोने से उसका स्वाभिमान वापस आ जाएगा?"
प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ बोलकर लिए वोट- खड़गे
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलकर देशवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन नौकरियां नहीं मिलीं। देशवासियों को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे, किसानों की आय दोगुनी होगी, यह सब वादे पूरे नहीं हुए और प्रधानमंत्री झूठे हैं।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर वोट लिए हैं, लेकिन अब लोग झूठ नहीं सुनेंगे। मध्य प्रदेश के लोग झूठ बोलने वाले को वोट नहीं देंगे।"
क्या है बुंदेलखंड में विधानसभा सीटों का गणित?
बुंदेलखंड क्षेत्र में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, दमोह और पन्ना जिले आते हैं, जिनमें करीब 26 विधानसभा सीटें हैं और इनमें से 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने बुंलेदखंड क्षेत्र में 26 सीटों से 15 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं। इसके अलावा और समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक-एक सीट मिली थी। हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने भी सागर में जनसभा को संबोधित किया था।