उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत
राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का मामला बढ़ता दिख रहा है, जिससे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। धनखड़ की नकल उतारने वाले बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सांसद के खिलाफ अभिषेक गौतम नाम के वकील ने शिकायत दी है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह मामला नई दिल्ली का है और इसे वहीं भेजा जा रहा है।
शिकायत में उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप
शिकायतकर्ता गौतम ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता को नई दिल्ली जिले के थाने में जाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माने, इसलिए शिकायत संबंधित थाने को भेजी गई है। बता दें कि मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर निराशा व्यक्त की है।
क्या है मामला?
लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन को लेकर सोमवार को संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसद धरना दे रहे थे। इस दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल करते देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हो गया। नकल का वीडियो बनाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी आलोचना हो रही है। भाजपा मामले पर हमलावर है। धनखड़ ने वीडियो को लेकर राज्यसभा में चिंता जताई थी और कहा था कि गिरावट की कोई सीमा नहीं है।
कौन हैं कल्याण बनर्जी?
कल्याण बनर्जी का जन्म आसनसोल में हुआ था। वह जाने-माने वकील हैं, जो अधिकतर TMC के केस लड़ते हैं। बनर्जी 1981 से कलकत्ता हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बनर्जी हुगली जिले की सेरामपुर सीट से 2014 से चुनाव जीत रहे हैं।