मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करने वाले 'बुल्ली बाई' ऐप पर बड़ा विवाद, ब्लॉक किया गया
मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन "नीलामी" करने वाले 'बुल्ली बाई' ऐप को ब्लॉक कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार रात ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गिटहब ने ऐप को चलाने वाले यूजर को ब्लॉक कर दिया है। मामले पर राजनीतिक हंगामा भी खड़ा हो गया है और विपक्षी नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर-शेयरिंग प्लेटफॉर्म गिटहब के जरिए किसी ने 'बुल्ली बाई' नाम से एक ऐप बनाया था जिस पर सोशल मीडिया से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें चुराकर उनकी नीलामी की जा रही थी। यहां असल में कोई खरीद-फरोख्त नहीं होती थी, बल्कि इसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को नीचा दिखाना, अपमानित करना और उनका मानसिक उत्पीड़न करना था। हिंदू दक्षिणपंथी समूह ऐसे ऐप बनाते हैं और जुलाई, 2021 में 'सुल्ली डील' नाम से ठीक ऐसा ही ऐप बनाया गया था।
मामले पर फूटा विपक्ष और पीड़ित महिलाओं का गुस्सा
अब महज छह महीने के अंदर दूसरी बार ऐसा होने पर मामले पर विपक्ष और पीड़ित महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वे IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार सुल्ली डील्स जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं पर सांप्रदायिक हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कह चुकी हूं, लेकिन ये शर्मनाक है कि ऐसा नहीं हुआ। इसी के जवाब में वैष्णव ने ऐप को ब्लॉक किए जाने की जानकारी दी।
प्रियंका की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मुंबई और दिल्ली में केस दर्ज
वैष्णव को जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा देना भी जरूरी है। प्रियंका की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली में भी मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला पत्रकार इस्मत आरा की शिकायत पर ये FIR दर्ज की गई है। उनके ट्वीट करने के बाद ही मामला प्रकाश में आया था।
मुस्लिम महिलाओं को नए साल की शुरूआत डर और घृणा से करनी पड़ रही- आरा
इस्मत आरा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये बेहद दुखद है कि मुस्लिम महिलाओं को नई साल की शुरूआत डर और घृणा की भावना के साथ करनी पड़ रही है। ये कहने की जरूरत नहीं है कि सुल्ली डील्स के इस नए वर्जन में केवल मुझे निशाना नहीं बनाया जा रहा है।' दिल्ली पुलिस ने उन्हें मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि सुल्ली डील्स के मामले में दर्ज कराई गई FIR पर उसने आजतक कार्रवाई नहीं की है।
ओवैसी बोले- कार्रवाई न होने के कारण निडर हुए अपराधी
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना को घृणास्पद बताते हुए कहा है कि प्रशासन के कोई कार्रवाई न करने के कारण ये अपराधी निडर हो गए हैं। उन्होंने वैष्णव और दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।