Page Loader
बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर विपक्ष का हल्ला बोल
बजट सत्र के दूसरे चरण में जांच एजसियों के कथित दुरुपयोग पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर विपक्ष का हल्ला बोल

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
10:34 am

क्या है खबर?

बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में विपक्ष सरकार को जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग मामले में घेरने की तैयारी कर रहा है। सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रणनीति तय करने के लिए अपने चैंबर में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई। विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं का कहना है कि वह जांच एजेंसियों का मामला जोरदार तरीके से उठाना चाहते हैं।

तैयारी

पिछले दिनों में कई विपक्षी नेताओं को एजेंसियों ने घेरा

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता से भी सवाल किए गए। इसके अलावा CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ की गई है। तेजस्वी यादव से भी पूछताछ होगी।