लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, मायावती बोलीं- गठबंधन की खबरें गलत
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लोकसभा चुनाव में किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम ही चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बसपा लोकसभा चुनाव अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी। उन्होंने गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने ऐसी खबरों से लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
मायावती ने और क्या कहा?
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा के काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। बता दें कि विपक्षी INDIA गठबंधन ने मायावती को अपने साथ लाने के प्रयास किए थे, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
पिछले चुनाव में बसपा ने जीती थी 10 सीटें
2019 का लोकसभा चुनाव बसपा ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। इस चुनाव में बसपा को 19.03 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 10 सीटें मिली थीं। हालांकि, इन सीटों पर जीते उम्मीदवारों में से कुछ ने इस बार पाला बदल लिया है और कुछ पाला बदलने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ सीटों पर पेंच फंसा होने के चलते बसपा अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई हैं।