BSP में सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद का बयान आया, क्या बोले?
क्या है खबर?
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटाए जाने के बाद पहली बार आकाश ने अपना बयान दिया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है।'
बयान
आगे क्या लिखा आकाश ने?
आकाश ने आगे लिखा, 'आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। जय भीम-जय भारत।'
बता दें कि 7 मई को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने उत्तराधिकारी पद से हटाने का निर्णय लिया था। उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
विवाद
आकाश को हटाने पर क्यों मजबूर हुईं मायावती?
लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आकाश ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया। सीतापुर के राजा कॉलेज में एक जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आकाश के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
यहां उन्होंने भाजपा सरकार को 'आतंक की सरकार' करार दिया था और जूतों से मारने की बात कही थी।
इस विवाद के बाद से मायावती ने आकाश की रैलियों पर रोक लगा दी और बाद में उनको पद से हटाया।