उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में निकाय चुनाव के लिए एक भाजपा कार्यकर्ता को सभासद का टिकट नहीं मिला तो उसने खुद को आग लगाने को कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां चेयरमैन और सभासद उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद हंगामा शुरू हुआ। नगर पालिका के मकदूमपुर वार्ड से सभासद टिकट की आस लगाए बैठे तरुण गुप्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान सांसद उपेंद्र रावत और जिला प्रभारी समेत कई नेता उपस्थित थे।
नाराज कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप
मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर ही प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि काफी पुराने कार्यकर्ता होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया। बता दें कि भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बाराबंकी में नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद उम्मीदवारों के तौर पर जिन नामों की घोषणा की गई है, उनसे कार्यकर्ता नाराज हैं।