हिमाचल प्रदेश: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। 'संकल्प पत्र' नामक अपने इस घोषणापत्र में भाजपा ने हिमाचल की जनता को 11 वादे किए हैं जिनमें आठ लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने से लेकर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने जैसे वादे शामिल हैं। इसके अलावा उसने न्यायिक आयोग का गठन करके वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच कराने और उनके गैरकानूनी इस्तेमाल पर रोकने का वादा भी किया है।
छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त 3,000 रुपये देने का वादा
अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त 3,000 रुपये देने का वादा भी किया है, वहीं सेब के किसानों से पैकेजिंग सामग्री पर GST घटाकर 12 प्रतिशत करने का वादा किया गया है। पार्टी ने युवाओं के लिए 900 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाने और सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया है।
हर गांव तक सड़क पहुंचाने और तीर्थस्थलों को विकसित करने का भी वादा
सड़कों की कमी से संबंधित जनता की समस्या की सुनवाई करते हुए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हर गांव तक सड़क पहुंचाने का वादा किया है। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसी तरह 'शक्ति' योजना के तहत 12,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 साल के अंदर राज्य के प्रमुख तीर्थस्थलों के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर और परिहवन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्हें 'हिमतीर्थ सर्किट' से आपस में जोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए ये वादे
स्वास्थ्य के क्षेत्र की बात करें तो भाजपा ने राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है। इसके साथ ही उसने सत्ता में वापसी होने पर हर विधानसत्रा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक की संख्या दोगुनी करने का वादा भी किया है।
भाजपा ने महिलाओं के लिए जारी किया अलग घोषणापत्र, किए 11 वादे
भाजपा ने महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें 11 वादे किए गए हैं। इसमें गरीब परिवार की बेटियों को शादी पर 51,000 रुपये और डिलीवरी के बाद महिलाओं को 25,000 रुपये देने के वादे शामिल हैं। इसके अलावा गरीब महिलाओं को रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देने और 30 साल से अधिक उम्र की गरीब महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करने का वादा भी किया गया है।
छात्राओं को साइकिल और स्कूटी देने का भी वादा
भाजपा ने छात्राओं से भी कई बड़े वादे किए हैं। इसमें स्कूली छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा शामिल है। इसके अलावा भाजपा ने 12वीं में शीर्ष 5,000 रैंक पाने वाली छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति देने का संकल्प भी लिया है। सभी 12 जिलों में दो-दो बालिका छात्रावास बनाने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का वादा भी किया गया है।
कल कांग्रेस ने जारी किया था घोषणापत्र
बता दें कि कांग्रेस ने भी कल हिमाचल चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था। इसमें उसने पांच लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने और 300 यूनिट फ्री बिजली देने जैसे वादे किए हैं। इसके अलावा उसने 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाने, पुरानी पेंशन योजना को फिर शुरू करने, हर कैटेगरी के सेबों के लिए MSP तय करने, मोबाइल क्लीनिक के जरिए हर गांव में मुफ्त इलाज प्रदान करने और सड़कें बनाने का वादा भी किया है।
हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते होने हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है, हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने मुकाबले को कुछ हद तक त्रिकोणीय बना दिया है। अभी राज्य में भाजपा की सरकार है और वह सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी है।