गुजरात: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, 20 लाख नौकरियां देने और कट्टरता-रोधी सेल बनाने का वादा
भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य प्रमुख सीआर पाटिल की मौजूदगी में ये घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में उसने 20 लाख नौकरियां प्रदान करने और राज्य को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने जैसे वादे किए हैं। पार्टी ने संभावित खतरों और आतंकी संगठनों की स्लीपर सेल्स से बचने के लिए कट्टरता-रोधी सेल बनाने का वादा भी किया है।
भाजपा ने महिलाओं से किए मुफ्त शिक्षा समेत कई बड़े वादे
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं पर खास जोर दिया है। उसने राज्य में अपनी सरकार आने पर सभी छात्राओं को किंडरगार्टन (KG) से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। इसके अलावा अगले पांच साल में महिलाओं को एक लाख सरकारी नौकरी भी दी जाएंगी। पार्टी ने 60 साल से अधिक उम्र की महिला वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने का वादा भी किया है।
10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान करने का भी वादा
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा को 10 लाख रुपये करने का वादा भी किया है। इसका मतलब लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
मजदूरों के लिए बनाए जाएंगे श्रमिक क्रेडिट कार्ड
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में गरीब और वंचित तबके को भी लुभाने की कोशिश की है। पार्टी ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर मजदूरों के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाने का वादा किया है। इस कार्ड के माध्यम से मजदूर बिना ब्याज के दो लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत 110 करोड़ रुपये का फंड भी बनाया जाएगा। इस फंड की मदद से गरीबों के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा ने किए ये वादे
शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो भाजपा ने SC, ST, OBC या EWS से आने वाले किसी छात्र का शीर्ष रैंकिंग कॉलेज में एडमिशन होने पर उन्हें पढ़ाई के लिए 50,000 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' बनाया जाएगा। भाजपा ने राज्य में चार गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तीन मेडिसिटी और दो अत्याधुनिक अस्पताल बनाने का वादा भी किया है।
कृषि क्षेत्र में भी बड़ा निवेश करेगी भाजपा
किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए भाजपा ने कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश करने का वादा भी किया है। राज्य में भाजपा की सरकार आने पर कृषि मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, वहीं 2,5000 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। पार्टी ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सीफूड पार्क बनाने का वादा भी किया है।
विदेशी निवेश से लेकर मंदिरों तक, भाजपा ने ये वादे भी किए
भाजपा के घोषणापत्र में किए गए अन्य बड़े वादों की बात करें तो इनमें पांच साल में पांच लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश लाने और 1,000 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस का आधुनिकीकरण करने जैसे वादे शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने राज्य के चारों तरफ 3,000 किलोमीटर का परिक्रमा मार्ग बनाने और 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से मंदिरों की मरम्मत और उनका प्रचार करने का वादा भी किया है।
गुजरात में अगले महीने होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि अगले महीने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। गुजरात में आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है। AAP पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।