Page Loader
भाजपा ने तेलंगाना में विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकारा, बयानबाजी को बताया गलत
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा का इस्तीफा पार्टी ने स्वीकारा (तस्वीर: एक्स/@SanatanSanstha)

भाजपा ने तेलंगाना में विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकारा, बयानबाजी को बताया गलत

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2025
03:15 pm

क्या है खबर?

भाजपा ने तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सिंह ने टी राजा को पत्र में लिखा, "आपने जो पत्र लिखा था, आपके द्वारा उल्लिखित विषयवस्तु अप्रासंगिक है और पार्टी की कार्यप्रणाली, विचारधारा एवं सिद्धांतों से मेल नहीं खाती। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार, मैं सूचित करता हूं कि आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।"

विवाद

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष का पद बना इस्तीफे की वजह

भाजपा ने टी राजा का इस्तीफा वरिष्ठ नेता एन. रामचंदर राव को तेलंगाना राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद स्वीकार किया है। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लिए राव की नियुक्ति ही टी राजा के इस्तीफे का बड़ा कारण था। उन्होंने 30 जून को अपने इस्तीफे में लिखा था कि राव को अगला भाजपा अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय, न केवल उनके बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए भी एक झटका और निराशा है।

विवाद

सांप्रदायिक बयानों से चर्चा में रहे हैं टी राजा

टी राजा को तेलंगाना में कट्टर हिंदू छवि का नेता माना जाता है। वह अपने सांप्रदायिक और कट्टर बयानों के कारण विवादों में रहे हैं। टी राजा सांप्रदायिक बयानों के कारण जेल भी जा चुके हैं और उन्हें भाजपा ने निलंबित भी किया था। उनके ऊपर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 18 सांप्रदायिक अपराधों से जुड़े हैं। टी राजा दूसरी पार्टी में जाएंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी नहीं मिली है।