भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, आसनसोल से थे भाजपा के उम्मीदवार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्हें भाजपा ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था। जब उन्हें टिकट मिलने का ऐलान हुआ था, तब उन्होंने भाजपा आलाकमान को धन्यवाद दिया था, लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पवन ने इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।
पवन ने क्या कहा?
पवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।' NDTV ने सूत्रों के हवाले से कहा कि नड्डा ने पवन को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है।
टिकट मिलने पर जताया था आभार
इससे पहले पवन ने भाजपा से टिकट मिलने पर आभार जताया था। उन्होंने लिखा था, 'आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करता हूं।' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पवन की वजह से पश्चिम बंगाल में पार्टी को नुकसान हो सकता था और उन्हें इसकी सूचना पहले से ही दे दी गई थी।
वीडियो को लेकर हो रही थी पवन की आलोचना
पवन को टिकट दिए जाने के बाद से ही उनकी आलोचना हो रही थी। दरअसल, अपने कुछ म्यूजिक वीडियो में पवन ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक और स्त्रीद्वेषी टिप्पणी की थी। टिकट की घोषणा होने के बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहे थे। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस भाजपा पर हमलावर थे। TMC ने इसे भाजपा की नारी शक्ति का दिखावा बताया था और इसे बंगाल की अस्मिता से जोड़ दिया था।
कौन हैं पवन कल्याण?
पवन फिल्मों में अभिनय के साथ गाना भी गाते हैं। वे 'तू लगावेलु जब लिपिस्टिक', 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारेला' जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं। पवन ने 'त्रिदेव', 'पवन पुरबइया', 'एक दूजे के लिए', 'संग्राम', 'जिद्दी' और 'सरकार राज' जैसी कई हिट फिल्में की हैं। उनकी गिनती भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे अभिनेताओं में की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे 65 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।